वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर के महाविद्यालयों में विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर और एमकॉम सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी। एमए सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 जनवरी से, जबकि एमएससी सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र भेजे जा रहे हैं। ये परीक्षाएं बिना किसी अंतराल के लगातार आयोजित की जाएंगी। जिन विषयों की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जौनपुर और गाजीपुर जिलों में स्थापित संकलन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं मंगाई जा रही हैं। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, कुछ उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो चुकी हैं। इनकी कोडिंग के बाद जनवरी के दूसरे सप्ताह से मूल्यांकन कार्य शुरू करने की योजना है। परीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही मूल्यांकन के लिए पत्र जारी किए जाएंगे। मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर परिणाम तैयार किए जाएंगे। समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों, जिनमें एलएलबी, एलएलएम, बीएड, एमएड, बीपीएड, बीपीई, बी. लिव, बीएससी कृषि और एमएससी कृषि शामिल हैं, में परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
https://ift.tt/Z6rWt52
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply