अगर आप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सफर करते हैं तो अलर्ट हो जाइए। एक नव विवाहित जोड़े का अश्लील वीडियो एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV से रिकॉर्ड किया गया है। पति-पत्नी कार में थे और उन्होंने टोल प्लाजा से पहले अपनी कार रोकी थी। एक्सप्रेसवे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) का मैनेजर मौके पर पहुंचा। उसने वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया। वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 32 हजार रुपए वसूल लिए। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। शादीशुदा जोड़ा, मैनेजर के इकलौते शिकार नहीं हैं। पांच से छह पीड़ितों ने इसकी लिखित शिकायत सीएम योगी, सुल्तानपुर के डीएम-एसपी और एक्सप्रेसवे के अफसरों से की है। पीड़ितों ने सबूत भी दिए हैं। पीड़ितों ने बताया- ATMS का मैनेजर आशुतोष विश्वास एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरों से नजर रखता था। कोई अश्लील हरकत होने पर रिकॉर्ड करके उनके पास पहुंच जाता और वसूली करता है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि उसने टोल प्लाजा के आस-पास के तीन गांवों की कई महिलाओं और लड़कियों के फुटेज बनाए हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया है। यह पूरा मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हलियापुर स्थित टोल प्लाजा का है। अब विस्तार से पढ़िए… आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय बना वीडियो
युवक के मुताबिक, वह आजमगढ़ का रहने वाला है। हाल ही में उसकी शादी हुई। वह 25 अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहा था। बल्दीराय थाना क्षेत्र में किमी 93 के पास कार रोकी। मैनेजर आशुतोष ने वीडियो बनाकर मौके पर पहुंचा। कार का दरवाजा खुलवाया और वीडियो दिखाया। धमकी दी कि रुपए नहीं देने पर वायरल कर देगा। मैनेजर ने 32 हजार रुपए वसूले और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। मिल्कीपुर (अयोध्या) के एक युवक से इसी तरह 10 हजार रुपए की वसूली की गई। युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में था। यह घटना दो माह पहले की है और टोल के CCTV फुटेज में मौजूद है। रिश्वतखोर पुलिसवालों से भी की वसूली
एक्सप्रेस-वे के किमी 144 के पास एक ट्रक ड्राइवर और महिला से पुलिसकर्मियों ने वसूली की। मैनेजर ने पुलिसवालों का वसूली करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। फिर मैनेजर ने पुलिस से भी 2 हजार रुपए की वसूली की। यह घटना काफी पुरानी है। युवक ने इसकी पूरी जानकारी अफसरों को दी है। आसपास की खेतों पर भी नजर रखता
आरोप के अनुसार, मैनेजर एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का नाजायज फायदा उठाता है। वह आसपास के गांवों जैसे जरईकलां, हलियापुर और गौहनियां की महिलाओं पर नजर रखता है। घर के बाहर शौच आदि के लिए जाने वाली महिलाओं और लड़कियों की गतिविधियों को कैमरे से निगरानी करता है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि मैनेजर इस प्रकार से लाखों की वसूली कर रहा है। दुर्घटना किसी गाड़ी से हो और यदि कोई वाहन भाग जाता है तो अच्छी रकम पाने पर दूसरी गाड़ी का नंबर दे देता था। अफसरों ने जांच शुरू की
प्रशासनिक, पुलिस और एक्सप्रेस-वे के अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी के एंगल की जांच की। सीसीटीवी कैमरे आसपास के खेतों में फोकस दिखे। सूत्रों के मुताबिक, मैनेजर के पास से ऐसे कई अश्लील वीडियो मिले हैं, जो एक्सप्रेस-वे और खेतों में बनाए गए हैं। हर 2 किमी पर कैमरे लगे हैं, लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक नजर
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 341 किमी लंबा है। हर दिन इस एक्सप्रेस-वे से करीब 20 हजार गाड़ियां गुजरती हैं। 2-2 किमी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यह सभी कैमरे हाई रेज्युलेशन वाले और घूमने वाले हैं। इनसे किसी सब्जेक्ट पर कंट्रोल रूम से फोकस किया जा सकता है। इन कैमरों से लखनऊ से गाजीपुर तक नजर रखी जाती है। इसकी कंट्रोलिंग हलियापुर स्थित टोल प्लाजा से होती थी। इसी का फायदा मैनेजर उठा रहा था। यूपीडा के जेई प्रभात सिंह ने बताया- मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। काफी गंभीर मामला है, जांच कराकर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
———
ये भी पढ़ें…
इंस्पेक्टर की मीनाक्षी से 3 दिन में 100 बार बातचीत:कॉल रिकॉर्ड ने खोले राज; पिता बोला- बेटी चिंता मत कर, छुड़ा लेंगे जालौन के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (52) की मौत का राज गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा (28) के बीच 3 दिन में 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई। ज्यादातर वीडियो कॉल हैं। महिला सिपाही ने कुछ की रिकॉर्डिंग भी की है। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/8ZWH306
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply