सपा से निकाली गईं कौशांबी के चायल विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने शुक्रवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। बिहार चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद डिप्टी सीएम पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे, जहां पूजा पाल विशेष रूप से उनसे मिलने पहुंचीं और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुलाकात के दौरान पूजा पाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उनके लिए अभिभावक समान हैं, और उन्हें परिवार जैसा स्नेह व सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पति, तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के 18 साल बाद योगी सरकार में उन्हें न्याय मिला। यही वजह रही कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा लाइन से हटकर क्रॉस वोटिंग की थी, जिसे उन्होंने भाजपा सरकार के प्रति आभार के रूप में बताया। पूजा पाल ने स्पष्ट किया कि सपा में रहते हुए भी वह भाजपा नेताओं के संपर्क में थीं और कई कार्यक्रमों में शामिल होती रही थीं। बिहार विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया था। आज की मुलाकात को उन्होंने बिहार चुनाव में भाजपा की जीत के बाद डिप्टी सीएम का सम्मान बताकर स्वाभाविक बताया। बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर पूजा पाल ने कहा- “जब होना होगा तब होगा। मैं अभी भाजपा के लिए सेवा कर रही हूं और जो आदेश मिलता है, उसके अनुसार काम करती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग समझते हैं कि वह भाजपा के साथ क्यों खड़ी हैं, और आने वाला फैसला शीर्ष नेतृत्व ही करेगा। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सीट का चयन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर निर्भर करेगा। वर्तमान में वह चायल सीट से विधायक हैं, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि वे अपनी पुरानी सीट प्रयागराज शहर पश्चिमी से चुनाव लड़ सकती हैं। इस पर पूजा पाल ने कहा कि,मैं भाजपा में क्यों आई हूं, यह सब जानते हैं। आगे का निर्णय उच्च नेतृत्व करेगा और मैं वही स्वीकार करूंगी।”
https://ift.tt/Io5crqd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply