मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 20 हजार रुपए का इनामी गोकश शौकत घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान शौकत के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। शौकत पर गोकशी, पशु क्रूरता और आर्म्स एक्ट सहित कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें…. अब जानिए घटनाक्रम…. पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह बुढ़ाना प्रभारी सुभाष बाबू अत्री को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि वांछित गोकश बुढ़ाना–विज्ञाना–कांधला रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद बुढ़ाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश शौकत के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे काबू कर लिया। अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद तलाशी के दौरान शौकत के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शौकत नगला रतनपुरी थाना क्षेत्र का निवासी है और लंबे समय से गौकशी के संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ था। 20 हजार रुपए का इनाम था घोषित वह बीते दिनों अटाली गांव में गायों के अवशेष मिलने के मामले में वांछित चल रहा था। इस घटना के बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी और उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। क्षेत्र में कई गौकशी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता सामने आई है। पूरे क्षेत्र में बढ़ाई गई सतर्कता पुलिस का कहना है कि इस शातिर बदमाश की गिरफ्तारी से गौकशी से जुड़े नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंची है। मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बुढ़ाना प्रभारी सुभाष बाबू अत्री ने स्पष्ट किया है कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र में गौकशी जैसी घटनाओं को लेकर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बुढ़ाना प्रभारी सुभाष बाबू अत्री अपनी टीम के साथ लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते के अंदर उनकी टीम ने दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है।
https://ift.tt/oW0z6aR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply