श्रावस्ती जनपद में खाद-बीज की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गिलौला थाना क्षेत्र के मोहम्मदापुर मोड़ पर स्थित एक दुकान में 17-18 नवंबर की रात हुई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोशन लाल और शिव कुमार के रूप में हुई है, जो पड़ोसी जनपद बहराइच के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने गिलौला क्षेत्र में खाद की दुकान में शटर तोड़कर चोरी करने की बात कबूल की है। दुकानदार राजकुमार मिश्रा ने बताया था कि उनकी दुकान से करीब 1.30 लाख रुपये नकद चोरी हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोरों को दुकान का शटर तोड़ते और एक चोर को दुकान के अंदर दाखिल होते देखा गया था। चोरों ने नकदी एक बैग में रखी थी, जिसे वे दुकान के बाहर छोड़कर नकदी लेकर फरार हो गए थे। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। क्षेत्राधिकारी पासवान ने बताया था कि घटना के सफल अनावरण के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे थे। श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने जानकारी दी कि दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। एक बदमाश रोशन लाल के पैर में गोली लगी, जिसे सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया है। दूसरे अभियुक्त शिव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/5YrXZeg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply