देवरिया के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शुक्रवार को 10 पेटी देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। यह कार्रवाई शुक्रवार को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान टोला अहिबरन राय के पास हुई। पुलिस टीम ने एक युवक को दो प्लास्टिक बोरियों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। जांच करने पर बोरियों से ‘बंटी-बबली’ ब्रांड की 10 पेटी अवैध देशी शराब मिली, जिसकी कुल मात्रा 90 लीटर है। मौके से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (BR29AU1994) भी बरामद की गई, जिसका उपयोग शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नितेश कुमार यादव के रूप में हुई है, जो जय प्रकाश यादव का पुत्र और सिवान (बिहार) के नौतन थाना क्षेत्र के ठाकुर के रामपुर का निवासी है। पूछताछ में नितेश कुमार यादव ने स्वीकार किया कि वह बिहार से शराब लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में था। श्रीरामपुर थाने में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद शराब और मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा।
https://ift.tt/3cGJBtw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply