प्रतापगढ़ में पुलिस ने एनकाउंटर में रेप के प्रयास के आरोपी के पैर में गोली मार दी। मंगलवाल शाम उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। रात में पुलिस कर्मी सो गए और सुबह आरोपी लंगड़ाते हुए बाथरूम जाने के बहाने अस्पताल से फरार हो गया। एसपी ने दरोगा केशव समेत सिपाही गुलशन, विनोद और आनंद को सस्पेंड कर दिया। आरोपी जावेद अली ने सात साल की बच्ची से रेप का प्रयास किया था। परिजन के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपए इनाम भी रखा था। सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटनाक्रम 20 दिसंबर को प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके के उड़ैयाडीह बाजार का रहने वाला जावेद साइकिल से घर जा रहा था। तभी उसे बाजार की ही 7 साल की बच्ची दिखी। वह बच्ची से बोला चलो तुम्हें घर छोड़ दूं। बच्ची साईकिल पर बैठ गई। जावेद उसे घर ने लेजाकर पास के बगीचे में ले गया। जहां उसके साथ रेप करने की कोशिश की। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग दौड़ पड़े। लोगों को आता देख जावेद मौके से फरार होगा गया। लोगों ने तुरंत बच्ची के परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि जावेद बच्ची के साथ गलत करने जा रहा था। परिजन बच्ची को लेकर पट्टी थाने पहुंचे। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। एसपी दीपक भोकर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था। गिरफ्तारी न होने पर बाजार बंद रखा अगले दिन 21 दिसंबर को आरोपी गिरफ्तारी न होने पर उड़ैयाडीह बाजार में स्थित तनावपूर्ण हो गई। विरोध में व्यापारी आक्रोशित हो गए। व्यापरियों ने बाजार बंद कर विरोध किया। आक्रोश और तनाव को देखते हुए पूरे बाजार में भारी पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया था। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। पुलिस आरोपी पर 25 हजार का इनाम की भी घोषणा कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। 23 दिसंबर को एनकाउंटर 23 दिसंबर मंगवार को पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आमपुर गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उधर से जावेद बाइक पर आता दिखा। पुलिस टीम ने इनामी आरोपी को घेर लिया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली जावेद के एक पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वार्ड में अपने पति को लेकर भर्ती महिला ने बताया कि जावेद मेरे पति के बेड के बगल में ही भर्ती था। उसके पैर में गोली लगी थी। उसकी रखवाली करने के लिए पुलिस वाले भी आए थे। पुलिस वाले खर्राटे लेते रहे। वो धीरे से सुबह उठा और फरार हो गया।
जांच शुरू, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप मेडिकल कॉलेज से इनामी रेप आरोपी के फरार होने की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। उच्चाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ———————————— ये खबर भी पढें… पति ने कहा था एक साथ कमाएंगे-खाएंगे…वह अकेला छोड़ गए:रोशनपाल की पत्नी बोली- मेरा भाई भी मर गया, हरियाणा में 5 युवकों की मौत ‘मेरे पति 21 दिसंबर को कुरुक्षेत्र गए थे। जब वह वहां पहुंचे तो मुझे फोन किया। बोले- मैं पहुंच गया हूं। घबराने की जरूरत नहीं है। अपना और बच्चों का ख्याल रखना।’ पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/QK6Giv5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply