हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में 112 पर एक लावारिस बच्चे के मिलने की सूचना मिली। जहानीखेड़ा चौकी पुलिस तुरंत देवमलपुर पहुंची और बच्चे को अपने संरक्षण में लिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित की। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम आकाश बताया और खुद को औरंगाबाद, थाना मैगलगंज क्षेत्र का निवासी बताया। बच्चे की कम उम्र को देखते हुए पुलिस ने उससे सहजता से बातचीत कर जानकारी जुटाई। बच्चे द्वारा बताए गए पते के आधार पर संबंधित थाना मैगलगंज को सूचित किया गया। आसपास के थानों और वायरलेस के माध्यम से भी जानकारी साझा की गई ताकि परिजनों तक जल्द सूचना पहुंच सके। इस दौरान बच्चे को चौकी पर सुरक्षित रखा गया और उसके खाने-पीने व स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया। कुछ समय बाद, सूचना मिलने पर बच्चे के पिता जहानीखेड़ा चौकी पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक पहचान और सत्यापन प्रक्रिया पूरी की। दस्तावेजों और बच्चे द्वारा की गई पहचान की पुष्टि के बाद बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी पुलिस के साथ क्रिटिकल कॉरिडोर टीम भी मौजूद रही। हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह और कांस्टेबल जगन्नाथ ने पूरी प्रक्रिया में सहयोग किया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चा रास्ता भटक गया था, जिसके कारण वह देवमलपुर के पास अकेला मिला। मामले में किसी आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने परिजनों को बच्चे की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।
https://ift.tt/H7R0VQM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply