देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक टाटा मैजिक वाहन से 30 पेटी देशी शराब बरामद की, जिसे देवरिया से बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, लार थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की नियमित चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान उकिना खास स्थित बाबा ढाबा के पास एक टाटा मैजिक वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। तलाशी लेने पर वाहन में भारी मात्रा में देशी शराब लदी हुई पाई गई। बरामद शराब ‘बंटी बबली’ ब्रांड की है, जिसकी कुल मात्रा 30 पेटी यानी लगभग 270 लीटर है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 75 हजार रुपये आंकी गई है। वाहन का पंजीकरण नंबर BR 06 GF 4482 बताया गया है। मौके पर कोई तस्कर नहीं मिला, जिससे आशंका है कि पुलिस की सक्रियता देखकर वे वाहन छोड़कर फरार हो गए। लार पुलिस ने बरामद शराब और वाहन को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और वाहन मालिक के साथ-साथ तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में तस्करों के विरुद्ध और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बरामदगी से एक बार फिर स्पष्ट हुआ है कि देवरिया के रास्ते बिहार में शराब तस्करी का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
https://ift.tt/0VejsAD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply