एटा जिले की जलेसर थाना पुलिस ने नुहखेड़ा गांव में हुई किराने की दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। यह घटना बीते मंगलवार को नुहखेड़ा गांव में एक परचून की दुकान में हुई थी। अज्ञात चोरों ने दुकान से सामान चोरी कर लिया था। दुकान मालिक कुलदीप पुत्र जगदीश की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने तत्काल खुलासे के निर्देश दिए थे। जलेसर पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और खेड़िया सुर्जी मोड़ के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद चोरी किया गया किराने का सामान भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विपिन पुत्र राकेश (25), गणेश पुत्र रमेश (22) और सिंटू पुत्र महाराम (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/eAWqahk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply