प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में ‘पुलिस झण्डा दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस बल को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द पर विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को @dgpup का संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज, क्षेत्राधिकारी लाइन शिवनारायण वैस और प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार राय सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस ध्वज की गरिमा, मर्यादा और गौरव को सदैव बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता, साहस, सेवा और त्याग का प्रतीक है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने आचरण से इसे हमेशा ऊँचा रखना चाहिए।
https://ift.tt/cRKk1iM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply