बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में सहादतगंज पुलिस चौकी के सामने सोमवार देर शाम एक ट्रैक्टर पलट गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया के पास गहरे नाले में जा गिरा, जिससे उस पर सवार एक युवक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक समेत दो लोग घटनास्थल से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर निवासी राहुल वर्मा ने लगभग 15 दिन पहले यह ट्रैक्टर खरीदा था। हादसे के समय सहादतगंज निवासी निर्मल पुत्र दयाराम ट्रैक्टर चला रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सोमवार शाम को चालक निर्मल, सहादतगंज निवासी चक्रधर मिश्रा पुत्र राम प्रताप मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति पुलिस चौकी के सामने पुलिया पर बैठकर शराब पी रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, शराब पीने के बाद जैसे ही चालक ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाया, वह उस पर नियंत्रण खो बैठा। ट्रैक्टर रामलीला और कर्बला जाने वाले मार्ग के पास स्थित गहरे नाले में पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार चक्रधर मिश्रा उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के तुरंत बाद चालक निर्मल और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/fsG7NMS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply