फतेहपुर पुलिस खनिज अधिकारी के फरार गनर राजू को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। राजू, जिसे एसटीएफ लखनऊ ने 12 नवंबर को थरियांव थाने में दर्ज एक मामले में नामजद किया था, कार्बाइन के साथ फरार है। इस मामले में खनिज अधिकारी का नाम अज्ञात में दर्ज था, जबकि लोकेटर मुकेश तिवारी, धीरेंद्र सिंह, बबलू उर्फ श्याम सिंह और आरटीओ के निजी चालक ट्रक चालक विक्रम भी नामजद थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद से खनिज अधिकारी का गनर राजू कार्बाइन के साथ फरार है। पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फरार लोकेटर मुकेश का भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस का मानना है कि राजू की गिरफ्तारी से कई अहम राज खुल सकते हैं। इस मामले में अभी तक खनिज अधिकारी का नाम भी पुलिस सामने नहीं ला पाई है। ओवरलोड भारी वाहनों से अवैध वसूली का खेल अभी भी जारी है। जांच अधिकारी डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि गनर राजू और लोकेटर मुकेश की तलाश की जा रही है। कई नए नाम सामने आए हैं, जिन्हें मुकदमे में जोड़ा गया है। कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसटीएफ ने 141 भारी वाहनों की सूची बरामद करने के बाद फतेहपुर और रायबरेली जिलों में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान कुछ ढाबा संचालकों के नाम भी सामने आए थे।
https://ift.tt/ajzKMpP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply