आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम रौनापार में मदरसा संचालित कर रहे पर एसआईटी द्वारा दो मुकदमा दर्ज के मामले में पुलिस द्वारा दबिश के दौरान मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद जहां हंगामा हुआ और सूचना के बाद करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लगी। इस मामले में स्थानीय थाने के उप निरीक्षक व पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा कि मदरसा संचालक से अवैध वसूली व फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते थे। आज दबिश देने के दौरान गाली गलौज कर मारा-पीटा, जिससे बुजुर्ग मदरसा संचालक की मौके पर मौत हो गई। आजमगढ़ में बिना भौतिक सत्यापन के कई मदरसों की मान्यता और अनुदान देने का मामला प्रकाश में आया था। 219 मदरसे पाए गए थे मानक विहीन जिले में एसआईटी की जांच में 219 मदरसे ऐसे पाये गये जो मानक के अनुरूप नहीं तथा कुछ अस्तित्व विहीन थे। इन मदरसा संचालकों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज करने का शासन ने करीब 11 माह पहले निर्देश दिया था। इसी क्रम में आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम रौनापार के निवासी कलामुद्दीन जो इस्लामिया मिफत्ताहुल उलूम तथा एक और अन्य नाम से मदरसा संचालित कर रहे थे। जिन पर SIT के निर्देश पर प्रशासन की तरफ से संबंधित थाने पर दो मुकदमा अपराध संख्या 35/25 व 36/25 के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना थाने के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार कर रहे थे। मृतक का लड़के आमिश अहमद का आरोप है कि रौनापार थाने के एसआई सुरेंद्र कुमार तथा 4 पुलिसकर्मी के साथ नये मकान आराजी देवारा नैनीजोर नई बस्ती पर जाकर पिताजी को मां-बहन की गाली देते हुए दौड़ाकर मारने लगे। जिससे पिता कलामुद्दीन गिरे और उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पुलिसकर्मी छोड़कर निकल गये। मृतक के लड़के ने बताया कि उसके पिता कलामुद्दीन हार्ट तथा टीवी के मरीज थे। आरोप है कि थाने के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मुझे और मेरे पिता को थाने पर बैठाकर कभी एक लाख या कभी 2 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित करते थे। पैसा ना देने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी भी दिया जाता था। SP ग्रामीण बोले आरोपी को थी बीमारी इस मामले में जिले के एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना रौनापार की पुलिस दो मुकदमे में वांछित चल रहे को पकड़ने के लिए गई। जिसमें वांछित आरोपी व्यक्ति दूर से ही देखकर भागने लगा। जिससे उसकी सांस फूलने से तबीयत खराब हो गई और परिजनों द्वारा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार अभी तक जो जानकारी हुई कि इस व्यक्ति को हार्ट की बीमारी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसका पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा तथा वीडियो ग्राफी के माध्यम से कराया जा रहा है। इस मामले में सभी तथ्यों की जांच की जा रही, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
https://ift.tt/Hyj4cuV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply