अमेठी में महिला थाने की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है। यह हादसा सोमवार को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि महिला थाने की सरकारी गाड़ी तेज रफ्तार में थी और उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीनों युवक पल्लेदारी का काम करते थे। लोग बाेले- स्पीड में थी पुलिस की गाड़ी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सरकारी गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह अपनी टीम के साथ किसी सरकारी काम से जायस जा रही थी उसी।दौरान ये हादसा हुआ।
https://ift.tt/Bd5MnH4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply