आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला रागिनी सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे पति सत्येंद्र प्रताप सिंह घर में अवैध असलहे की फैक्ट्री चलाते हैं। इस मामले में महिला रागिनी सिंह ने न्यायालय से भी न्याय की गुहार लगाई थी। ऐसे में न्यायालय के निर्देश पर आजमगढ़ कोतवाली के प्रभारी यादवेंद पाण्डेय मामले की जांच करने घर पर पहुंचे। पुलिस टीम के घर पर पहुंचने पर घर पर कुंवर सत्येंद्र प्रताप सिंह कुंवर विक्रम प्रताप सिंह शैलेंद्र प्रताप सिंह पार्वती सिंह ने पुलिस की मौजूदगी में महिला और महिला के बच्चों को देखकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। घर की महिला ने अभी आरोप लगाया था कि घर में अवैध हथियार का निर्माण होता है। यही कारण है कि जब विरोध किया जाता है तो घर में रहने नहीं दिया जाता। ऐसे में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस टीम महिला को लेकर महिला के घर पहुंची थी। घरेलू सामान का वीडियो बनाकर लगाया था आरोप पुलिस की जांच में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाई जाने की सूचना पूरी तरह से फर्जी निकली। इसके साथ ही यह बात भी सामने आया की घरेलू सामानों का वीडियो बनाकर वायरल किया गया। पुलिस की जांच में स्थल पर निर्माणाधीन बाथरूम व मकान से सम्बन्धित घरेलू व प्लम्बिंग, इलेक्ट्रिक सामान उपलब्ध था। कोई भी अवैध असलहा निर्माण फैक्ट्री, अर्द्धनिर्मित असलहे या असलहा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले किसी भी उपकरण का साक्ष्य नहीं मिला। स्थानीय लोगों से जानकारी के अनुसार घर में केवल पार्वती देवी (उम्र लगभग 65 वर्ष) रहती हैं, कोई किरायेदार नहीं है। वादिनी और उसके पति के मध्य न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। घरेलू सामान का वीडियो बनाकर वादिनी द्वारा असलहा फैक्ट्री के रूप में वायरल किया गया था, जिसकी जांच में पुष्टि नहीं हुई। यह सामान घर में मिले पुलिस की जांच में ड्रिल मशीन, कटर मशीन हथौड़ी सहित मरम्मत के समान मिले। पुलिस की जांच में अभी बात सामने आएगी निर्माण अधीन बाथरूम और मकान की रिपेयरिंग के उपकरण मिले।
https://ift.tt/OIFtbe4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply