बरेली में मोबाइल लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब आरोपी को रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने गोली लगते ही बदमाश को दबोच लिया। आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद हुई है। मोबाइल छीने जाने से शुरू हुआ पूरा मामला 16 अक्टूबर 2024 को राहुल श्रीवास्तव का बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे। इस मामले में थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। अगले दिन 17 अक्टूबर को ही एक बदमाश देवेस को पुलिस ने मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी पारस फरार चल रहा था। वांछित बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस छिनैती के उसी मामले में फरार चल रहे पारस कई मामलों में पहले से आरोपी था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचता जा रहा था। 27 नवंबर की रात करीब 1 बजे इंस्पेक्टर सुभाषनगर टीम के साथ आजाद पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी करगैना रोड की तरफ से एक संदिग्ध बाइक आती दिखी। पुलिस को देखकर वह कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा। भागते-भागते गड्ढे में फिसली बाइक पुलिस पीछा करती रही और कुछ दूरी पर बाइक गड्ढे में फिसल गई। खुद को घिरता देख पारस ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पारस के बाएं पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे कब्जे में लिया और जिला अस्पताल भेजा।
https://ift.tt/fpOhSK8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply