कानपुर देहात में पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखते हुए रिजर्व पुलिस लाइन्स में एक विशेष ‘वामा वेलनेस कैम्प’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय और वामा सारथी की अध्यक्ष सुरभि पाण्डेय के निर्देशन में संपन्न हुआ। यह वेलनेस कैम्प उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ‘वामा सारथी’ और आयुष विभाग के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना था। कैंप में आयुष विभाग के अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सकों की एक टीम ने बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों का विस्तृत परीक्षण किया। चिकित्सकों ने सामान्य बीमारियों, पुरानी समस्याओं, तनाव प्रबंधन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण सलाह दी। परामर्श के आधार पर लाभार्थियों को आवश्यक होम्योपैथिक दवाएँ भी निःशुल्क प्रदान की गईं। इसी के साथ, पुलिस परिवारों के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण पहल की गई। अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल, लखनऊ की ओर से विभिन्न रोगों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श के कूपन वितरित किए गए। इससे परिजन भविष्य में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। वामा सारथी की अध्यक्ष सुरभि पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यक्रम पुलिस परिवारों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कल्याणकारी पहलें जारी रहेंगी। इस कार्यक्रम में वामा सारथी की उपाध्यक्ष नेहा वर्मा, पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व उनके परिजन मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया और इस पहल की सराहना की।
https://ift.tt/igPUMJQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply