शामली के भैंसवाल गांव निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर परिवार सहित आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है। पीड़ित ने गांव के ही एक पुलिसकर्मी पर अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट करने और जबरन बैनामा कराने का गंभीर आरोप लगाया है। यह शिकायत पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया है। शिकायतकर्ता राहुल पुत्र नरेंद्र ने बताया कि गांव के ही यूपी पुलिस में तैनात रोहित पुत्र चरण सिंह, निवासी भैंसवाल, ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बड़ौत से अगवा कर लिया था। आरोप है कि उसे गाड़ी में बंधक बनाकर रातभर घुमाया गया, मारपीट की गई और नशीला पदार्थ खिलाया गया। इस दौरान उस पर जबरन बैनामा कराने का दबाव बनाया गया। इस संबंध में बागपत में एक मुकदमा भी दर्ज है। राहुल के मुताबिक, 14 नवंबर 2025 को आरोपी रोहित उसे शामली तहसील ले गया और लगातार धमकियां देते हुए अपनी पत्नी मीनू पुत्री वीरेंद्र निवासी कपड़ों के नाम बैनामा करा लिया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि बड़ौत थाना पुलिस ने मामले में भले ही मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन न तो सही तरीके से डॉक्टरों की जांच कराई और न ही साक्ष्य सुरक्षित रखे गए। यह भी आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई। पीड़ित ने कहा कि बागपत पुलिस आज तक आरोपी पुलिसकर्मी रोहित और उसके गिरोह के किसी भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं कर सकी। उल्टा आरोपी पक्ष लगातार उसे धमकियां दे रहा है। पीड़ित का आरोप है कि रोहित बिजनौर जनपद में तैनात है और पुलिस विभाग में होने का फायदा उठाकर अपने साथियों की मदद से साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर रहा है, मुकदमे को कमजोर कर रहा है और उसे लगातार धमका रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका है। इसी मजबूरी में राहुल ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम शिकायत पत्र देकर पत्नी और दो बच्चों सहित पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है। उधर, इस मामले में अपर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ft0JWEv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply