सरकारी अस्पतालों में रिटायरमेंट के बाद पुर्ननियुक्ति पर तैनात डॉक्टरों का मासिक रिपोर्ट कार्ड बनेगा। रिटायमेंट के बाद पुर्न नियुक्ति पर अस्पतालों में तैनात होने वाले डॉक्टरों का रिपोर्ट हर माह तैयार होगी। अभी तक इनके कामों का रिकार्ड नहीं तैयार हो रहा था। अपर निदेशक ने सभी अस्पतालों में पुर्ननियुक्ति पर तैनात डॉक्टरों का मासिक रिकार्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सेवाएं न देने वाले डॉक्टरों को नोटिस जारी की जाएगी। इसके बाद भी उनके कार्य में सुधार न हुआ तो उनकी सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति होगी। 50 से ज्यादा डॉक्टर रहेंगे तैनात बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानीलक्ष्मीबाई, डफरिन समेत अन्य अस्पतालों में पुर्ननियुक्ति पर करीब 50 से अधिक डॉक्टर तैनात हैं। इसमें नेत्र सर्जन, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट समेत अन्य विधा के डॉक्टर हैं। आरोप है कई डॉक्टर ओपीडी चलाकर अपनी नौकरी चला रहे थे। मरीजों की सर्जरी तक नहीं कर रहे थे। मामले की शिकायत शासन तक पहुंची थी। जिसके बाद पुर्न नियुक्ति पर तैनात डॉक्टरों के काम का रिकार्ड तैयार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें जनरल सर्जन को माह में करीब 12 मेजर सर्जरी करने का टॉरगेट दिया गया है। जबकि नेत्र सर्जन को साल में 700 ऑपरेशन का लक्ष्य मिला है। यह टॉरगेट पूरा न होने पर संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा। सेवाओं में सुधार न होने पर उनकी सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति अस्पताल प्रभारी करेंगे। सभी निदेशकों को जारी हुआ आदेश अपर निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. जीपी गुप्ता के मुताबिक, पुर्न नियुक्ति पर तैनात डॉक्टरों का मासिक रिपोर्ट बनाए जाने के निर्देश अस्पताल प्रभारियों को दिए गए हैं।
https://ift.tt/9hOfrwU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply