देश के मशहूर सूफी गायक बिस्मिल का ‘बिस्मिल की महफ़िल’ इंडिया टूर 2025 सफलता के नए कीर्तिमान रचते हुए संपन्न हो गया। पुणे से शुरू हुआ यह संगीतमय सफर जब देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा, तो जनसैलाब ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। ‘योर्ज़ इवेंटफुली’ द्वारा आयोजित इस टूर को दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के कारण देश का अब तक का सबसे सफल सूफी कॉन्सर्ट टूर माना जा रहा है। 9 शहरों में गूंजी रूहानी आवाज, हर जगह ‘हाउसफुल’ रहे शो
इंस्टाग्राम पर घोषणा के साथ शुरू हुआ यह सफर नासिक, बरेली, सूरत, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, लुधियाना और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरा।
हर शहर में न केवल टिकटें एडवांस में बुक हुईं, बल्कि सूफी कलाम और आधुनिक साउंडस्केप के फ्यूजन ने युवाओं को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।
टूर के आखिरी पड़ाव यानी दिल्ली में हजारों की तादाद में पहुंचे संगीत प्रेमियों ने पिछले कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए। बिस्मिल की महफ़िल’ इंडिया टूर 2025 देखे कुछ फोटो आर्टिस्ट बोले- यह सिर्फ गाना नहीं, रूह से जुड़ने का अनुभव था
टूर की सफलता पर बिस्मिल ने भावुक होते हुए कहा, “यह सफर मेरे लिए सिर्फ मंच पर परफॉर्म करने तक सीमित नहीं था। पुणे से दिल्ली तक, हर शहर में मैंने लोगों के दिलों से जुड़ाव महसूस किया। सूफी संगीत की ताकत और देशभर से मिले प्यार ने इस यात्रा को मेरे जीवन का सबसे खास अनुभव बना दिया है।”
वहीं, योर्ज़ इवेंटफुली की टीम के अनुसार, प्रोडक्शन और दर्शकों के इंगेजमेंट के मामले में इस टूर ने भारत में लाइव म्यूजिक इवेंट्स के लिए एक नया ‘बेंचमार्क’ सेट कर दिया है।
https://ift.tt/vzDgGm7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply