बाराबंकी में पुजारी की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह वारदात जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर हुई थी। पुलिस के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेल मोहल्ले में हुई इस घटना के वक्त मृतक उमाशंकर मिश्रा अपने घर पर अकेले थे। इसी दौरान उनके सगे बड़े भाई और भतीजों ने उन पर हमला कर दिया। लकड़ी के पटरे (फंटी) से की गई पिटाई से उमाशंकर मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। नगर कोतवाली पुलिस टीम ने चारों वांछित अभियुक्तों को बड़ेल नहर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमाशंकर मिश्रा, विजय शंकर मिश्रा, रूपक मिश्रा (पुत्र दिनेश चंद्र मिश्रा) और धर्मेंद्र मिश्रा (पुत्र विजय शंकर मिश्रा) के रूप में हुई है। ये सभी बाराबंकी के बड़ेल मोहल्ले के निवासी हैं। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लकड़ी की फंटी भी बरामद कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
https://ift.tt/GijgPn6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply