उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर निर्धारित की है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर सभी संलग्नकों सहित 5 जनवरी शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से या स्वयं जमा कर सकते हैं।परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका मिलेगा। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा मुख्य परीक्षा-2025 के आवेदन के लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। 1 दिसंबर को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में पीसीएस के 814 और एसीएफ/आरएफओ के 106 कुल 920 पदों के लिए 11,727 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित हुए हैं। 20 फरवरी को जारी भर्ती विज्ञापन के लिए 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 12 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा में 2,65,270 उम्मीदवार शामिल हुए। पदों की संख्या पहले 200 से बढ़कर अब 920 हो गई है।
https://ift.tt/WAP5ulw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply