पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान एक राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। दौड़ प्रतियोगिता में पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा अचानक गिर पड़े, जिसके बाद यह घटना सियासी चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक ड्रोन वीडियो में घटना का फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा अपनी लेन में दौड़ रहे थे, तभी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर के पति गुरभाग सिंह कथित तौर पर उनकी लेन में आ गए। वीडियो में दोनों के बीच ‘बॉडी टच’ होता दिख रहा है, जिसके तुरंत बाद हेमराज वर्मा का संतुलन बिगड़ गया और वे जमीन पर गिर पड़े। इस घटना के बाद हेमराज वर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि ड्रोन वीडियो में उन्हें धक्का दिया जाना साफ दिख रहा है। विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हम किसान के बेटे हैं, बचपन से खेती और राजनीति में गिरते-उठते और साजिशों का सामना करते आए हैं। हम फिर दौड़ेंगे और जीतेंगे। ईश्वर से बस यही प्रार्थना है कि किसी की नजरों से न गिरें।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी चिंता करने के लिए उनके शुभचिंतक काफी हैं, विरोधी अपनी फिक्र करें। दूसरी ओर, इस घटना के केंद्र में आए गुरभाग सिंह ने फिलहाल इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने केवल इतना कहा कि वे एक बैठक में व्यस्त हैं और बाद में बात करेंगे। राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है कि यह एक सामान्य हादसा था या जानबूझकर की गई रुकावट। खेल महोत्सव के मंच पर हुई इस घटना को जिले की आगामी राजनीति और वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, हेमराज वर्मा सुरक्षित हैं, लेकिन उनके गिरने से उठी ‘धूल’ ने पीलीभीत की राजनीति के तापमान को जरूर बढ़ा दिया है। देखना यह होगा कि खेल के मैदान से शुरू हुई यह रेस अब सियासत के किस मोड़ पर जाकर रुकती है।
https://ift.tt/zHwP8DT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply