पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रेया खुर्द कलां गांव में रविवार देर रात तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। कुर्रेया खुर्द कलां रेलवे स्टेशन के सामने खेतों की ओर तेंदुए को खुलेआम घूमते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासी शोभित शुक्ला के खेत के पास, जो रेलवे स्टेशन के सामने स्थित है, रविवार रात करीब नौ बजे ग्रामीणों ने तेंदुए को घूमते हुए देखा। अचानक तेंदुआ नजर आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए अपने घरों की ओर भागने लगे। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक कार सवार ने मोबाइल फोन से तेंदुए का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेंदुआ खेतों की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे ग्रामीणों की चिंता और भय और बढ़ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका जंगल से सटा हुआ है और वन्यजीवों की आवाजाही यहां आम बात है, लेकिन गांव के इतने नजदीक तेंदुए का आना गंभीर चिंता का विषय है। कुर्रेया खुर्द कलां सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। टीम तेंदुए के पदचिन्हों की तलाश कर रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दी जाए। वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और तेंदुए को जल्द पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।
https://ift.tt/Hdfn07u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply