पीलीभीत में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट और गला दबाकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर पति सहित चार ससुराल वालों के खिलाफ सुनगढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की घनश्याम कॉलोनी निवासी काजल गुप्ता से संबंधित है। काजल ने कोर्ट के आदेश पर पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी तीन साल पहले नोएडा के सेक्टर 5, सुरेश शर्मा मार्केट निवासी दीपेश गुप्ता पुत्र हीरालाल से हुई थी। जांच में जुटी पुलिस काजल का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उनके पति दीपेश गुप्ता, सास प्रतिभा कुमारी, ससुर हीरालाल और जेठ नन्हेंलाल गुप्ता ने उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। वे लगातार उनसे पांच लाख रुपये नकद और एक प्लॉट की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोग अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। 3 अक्टूबर को शाम करीब पांच बजे ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों ने मिलकर उनके साथ गंभीर मारपीट की और उनका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया काजल किसी तरह उनके चंगुल से बच निकलीं, जिसके बाद ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने मायके पीलीभीत पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने न्याय के लिए कानूनी सहायता ली। थाना सुनगढ़ी के अध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत और कोर्ट के आदेश पर पति दीपेश गुप्ता, सास प्रतिभा कुमारी, ससुर हीरालाल और जेठ नन्हेंलाल गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/4Z2setT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply