पीलीभीत में सोमवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेतृत्व में किसानों ने पूरनपुर तहसील परिसर में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद, भाकियू पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अजीत प्रताप सिंह को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में धान खरीद प्रक्रिया में धांधली का गंभीर आरोप लगाया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि मंडी समिति और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों से सीधे उपज की खरीद नहीं की जा रही है। इसके बजाय, राइस मिल मालिकों को अनुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है। संगठन ने आरोप लगाया कि केंद्रों पर केवल किसानों के अंगूठे लगवाकर कागजों में सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा दिखाया जा रहा है, जबकि वास्तविक किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा। इस धांधली के कारण किसान भारी आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं और अपनी उपज को कम दामों में बेचने को विवश हैं। ज्ञापन में आवारा पशुओं और जंगली जानवरों की बढ़ती समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया है। किसानों ने बताया कि सड़कों पर घूमते आवारा पशु आए दिन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है। ये पशु खेतों में घुसकर तैयार फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, जंगलों से निकलकर आबादी और खेतों की ओर आ रहे जंगली जानवरों के कारण ग्रामीणों और किसानों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इस भय के कारण कई किसान अपने खेतों में जाने से भी कतराने लगे हैं। भाकियू (टिकैत गुट) ने प्रशासन से इन सभी ज्वलंत समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे।
https://ift.tt/KUqcXhE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply