पीलीभीत की बीसलपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान खरीद पूरी तरह से ठप हो गई है। इससे किसान अत्यधिक परेशान हैं। मंडी में संचालित विभिन्न धान क्रय केंद्रों के प्रभारियों ने कथित तौर पर अघोषित हड़ताल शुरू कर दी है, जिसका खामियाजा दूर-दराज से आए किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि केंद्र प्रभारी इस अघोषित बंदी के जरिए उनका शोषण कर रहे हैं। कई किसानों ने बताया कि उन्हें टोकन मिलने के बावजूद 20-20 दिन बाद भी उनका धान नहीं तोला जा रहा है। धान की तुलाई न होने के कारण किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए कड़ाके की ठंड में मंडी में डेरा डालना पड़ रहा है। किसानों का यह भी कहना है कि खरीद बंद करके फर्जी खरीद को बढ़ावा दिया जा रहा है। तुलाई में देरी और केंद्रों पर प्रभारियों की अनुपस्थिति के कारण बिचौलियों को सक्रिय होने का मौका मिल रहा है। ये बिचौलिए कम दाम पर किसानों का धान खरीदकर बाद में फर्जी खरीद के माध्यम से सरकारी केंद्रों पर बेच सकते हैं। गुरुवार को जब मंडी का जायजा लिया गया, तो मार्केटिंग विभाग के कई क्रय केंद्र प्रभारी अपने सेंटरों से गायब मिले। इससे किसानों का गुस्सा और बढ़ गया। मंडी में खरीद न होने से किसानों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ रही है, जिससे उनके परिवार और पशुओं के चारे की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इस पूरे मामले पर जब बीसलपुर के एरिया मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) जयसिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
https://ift.tt/DzfQVda
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply