पीलीभीत में दो दिन की धूप के बाद सोमवार को मौसम में बदलाव आया। सुबह से ही पूरे जिले में घना कोहरा छा गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण ठंड और गलन में वृद्धि दर्ज की गई। सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में दृश्यता घटकर मात्र 10 मीटर रह गई। सड़कों पर कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों की गति धीमी हो गई और दिन में भी हेडलाइट्स जलाकर चलना पड़ा। सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पीलीभीत का अधिकतम तापमान लगभग 25° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° से 14° सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। हालांकि, घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को वास्तविक तापमान से अधिक ठंड महसूस हुई। दिनभर सूरज बादलों और कोहरे के बीच छिपा रहा, जिससे ठंडक बनी रही। लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव और हीटर का सहारा लेते दिखे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, तराई क्षेत्र में स्थित होने के कारण पीलीभीत में घने कोहरे की स्थिति अभी बनी रहने की संभावना है। आगामी एक से दो दिनों तक सुबह और शाम के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है, जिससे दृश्यता कम रहेगी। हालांकि, दिन के समय मौसम साफ रहने और हल्की धूप निकलने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन दो से तीन दिनों के बाद इसमें हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे गलन में कुछ कमी आएगी। मौसम साफ होने के साथ ही पछुआ हवाएं चलने की भी संभावना है, जो ठंडक को बनाए रखेगी।
https://ift.tt/PDpTQGz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply