पीलीभीत के पूरनपुर–शेरपुर मार्ग पर मंगलवार शाम पुलिस और एक कुख्यात पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किए जाने पर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस टीम शेरपुर रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया गया। संदिग्ध युवक पुलिस से बचने के लिए बाइक को पुलिया के नीचे ले जाने लगा और अचानक पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। घायल आरोपी की पहचान शेरपुर कलां निवासी बिलाल पुत्र छोटे के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बिलाल एक कुख्यात पशु तस्कर है, जिसके खिलाफ गौवंश वध से जुड़े छह गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर दो बार गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है और वह काफी समय से फरार चल रहा था। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। घायल तस्कर को पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है। कोतवाल पवन कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी पशु वध से संबंधित कई मामलों में वांछित था। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर की गिरफ्तारी से क्षेत्र में पशु तस्करी और अवैध वध की गतिविधियों पर रोक लगेगी।
https://ift.tt/9khA4ip
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply