पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के दो नाबालिग छात्र और एक छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। तीनों किशोर अलग-अलग कॉलोनियों के निवासी हैं और सुबह करीब 4 बजे एक ही समय पर अपने घरों से निकले थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों आपस में दोस्त हैं और योजनाबद्ध तरीके से साथ गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब राजीव कॉलोनी निवासी रामगोपाल शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र वैभव शर्मा तड़के 4 बजे घर से अचानक गायब हो गया। परिजनों के जागने पर पता चला कि वैभव के साथ उसकी बाइक और उसकी मां का मोबाइल फोन भी घर से गायब है। छानबीन के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि वैभव का दोस्त, रामवाटिका कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय दीपक पुत्र मुनेंद्र पाल सिंह भी उसी समय अपने घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तत्काल सुनगढ़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वैभव द्वारा ले जाए गए मोबाइल फोन की जांच की, तो पता चला कि उस फोन से एक नंबर पर पेटीएम (Paytm) के जरिए लेनदेन किया गया है। पुलिस ने जब उस नंबर को ट्रेस किया, तो वह क्षेत्र की ही एक किशोरी का निकला। पुलिस जब किशोरी के घर पहुंची, तो पता चला कि वह भी सोमवार तड़के 4 बजे से लापता है। जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि तीनों किशोर पिछले वर्ष तक कक्षा नौ में एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। इस वर्ष किशोरी के पिता ने उसका दाखिला दूसरे स्कूल में करा दिया था, लेकिन तीनों के बीच संपर्क बना हुआ था। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया, “तीनों नाबालिगों के एक साथ जाने की प्रबल संभावना है। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही तीनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।” वर्तमान में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एक साथ तीन बच्चों के गायब होने से क्षेत्र के अभिभावकों में चिंता का माहौल है।
https://ift.tt/E4P20fX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply