पीलीभीत के जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में नए साल के पहले दिन एक सड़क हादसे में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। सोमवार सुबह ब्रह्मदेव स्थल जा रहे ललित कुमार को एक डंपर ने टक्कर मार दी। तेज नगर निवासी रामकुमार का पुत्र ललित कुमार (12) सोमवार सुबह अपने दोस्तों के साथ साइकिल से ब्रह्मदेव स्थल पर प्रसाद चढ़ाने जा रहा था। गांव से निकलकर बरेली-सितारगंज नेशनल हाईवे पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। यह डंपर कथित तौर पर हाईवे निर्माण कार्य में लगा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि ललित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। डायल 108 एम्बुलेंस से घायल ललित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जहानाबाद ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही किशोर ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहानाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/OJ1d6iy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply