पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार डंपर ने खेत से लौट रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे किसान के पुत्र सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना साल के अंतिम दिन हुई। जहानाबाद निवासी 45 वर्षीय वेद प्रकाश गंगवार अपने पुत्र छोटू और एक अन्य युवक अजय के साथ खेत का काम निपटाकर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। मानपुर चौराहा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान वेद प्रकाश गंगवार ने दम तोड़ दिया। घायल अजय की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। छोटू को भी चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डंपर को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/ktBeyXv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply