पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। नाद गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने टहल रहे बनवारी लाल को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम नाद निवासी बनवारी लाल (58 ) के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम को वह अपना दैनिक कार्य निपटाने के बाद अपने सेलर पर गए थे। रात का खाना खाने के बाद वह सेलर के सामने सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बनवारी लाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल बनवारी लाल को निजी वाहन और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बिलसंडा ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिलसंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय पीलीभीत भेज दिया है। थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मृत्यु हुई है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/CbVntFi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply