DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पीलीभीत में छाया घना कोहरा, तापमान गिरा:दृश्यता घटने से यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ

पीलीभीत में मंगलवार को मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला। सुबह की शुरुआत घने कोहरे और बढ़ी हुई ठंड के साथ हुई, जिससे जिले में सर्दी का असर पूरी तरह महसूस किया गया। तापमान में अचानक गिरावट से जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह के समय कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि सड़कों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर मात्र 10 मीटर तक रह गई। इस भारी कमी के कारण सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट्स जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा, जिससे उन्हें परेशानी हुई और यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है। स्कूल जाने वाले बच्चे और सुबह काम पर निकलने वाले लोग ठंड से बचाव के उपाय करते दिखे। मंगलवार को पीलीभीत में न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24°C के आसपास रहा। यह तापमान पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पीलीभीत में ऐसा ही सर्द मौसम बना रहेगा। विभाग ने संकेत दिए हैं कि आगामी चार से पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 10°C से 12°C के बीच रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान भी 22°C से 25°C के बीच रहने की उम्मीद है। सुबह और देर रात के समय घना कोहरा जारी रहने की प्रबल संभावना है। हवा में नमी का उच्च स्तर बना रहेगा, जिससे गलन और ठंडक में इजाफा होगा। मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को देखते हुए किसानों को फसलों की सिंचाई और आम जनता को सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।


https://ift.tt/1b3sXoC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *