पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के नवदिया दुर्जनपुर गांव में सोमवार को गन्ने के खेत में एक मानव खोपड़ी मिली। खेत में काम कर रहे किसानों ने सबसे पहले इसे देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मानव खोपड़ी को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए लैब भेज दिया है, ताकि उसकी आयु और पहचान सुनिश्चित की जा सके। इस घटना के बाद, गांव में एक लापता युवक को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं। नवदिया दुर्जनपुर निवासी रघुनंदन पुत्र नरायनलाल दीपावली के दिन से ही लापता है और उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता युवक के परिजन काफी समय से किसी अनहोनी की आशंका जता रहे थे। अब मानव खोपड़ी मिलने के बाद, युवक के परिवार और गांव के लोगों ने यह आशंका जताई है कि यह खोपड़ी लापता रघुनंदन की हो सकती है। हालांकि, यह केवल एक आशंका है और सच्चाई फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि गन्ने के खेत में एक हड्डीनुमा खोपड़ी मिली है, जिसे कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की पहचान और मृत्यु के कारणों के संबंध में कोई ठोस जानकारी मिल पाएगी। सीओ प्रतीक दहिया ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/P9IWNgt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply