DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पीलीभीत में खनन निरीक्षक पर हमला, सरकारी दस्तावेज फाड़े:ट्रैक्टर-ट्रॉली और JCB जब्त, अरविंद गंगवार समेत 2 पर FIR

पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे खान निरीक्षक सुभाष सिंह पर हमला, अभद्रता और सरकारी दस्तावेज फाड़ने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। खान निरीक्षक की तहरीर पर सुनगढ़ी पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद गंगवार सहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा (FIR) दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, खान निरीक्षक सुभाष सिंह को 15 दिसंबर को ग्राम भिलईया खेड़ा में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर उन्होंने टीम के साथ छापा मारते हुए मौके से एक स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। हालांकि, खनन माफिया के करीब 8–10 ट्रैक्टर और एक अन्य जेसीबी मौके से फरार हो गए। जब्त किए गए वाहनों को थाने लाया मामला उस समय और गंभीर हो गया जब जब्त किए गए वाहनों को थाने लाया जा रहा था। रास्ते में एक सिल्वर रंग की होंडा अमेज कार (संख्या UP14 BY 8513) ने सरकारी टीम का रास्ता रोक लिया। कार सवार अरविंद गंगवार (निवासी बिहारीपुर कुमरिया, थाना बीसलपुर) ने खान निरीक्षक और टीम के साथ गाली-गलौज की तथा मारपीट का प्रयास किया। धमकी और अवैध खनन जैसे गंभीर धाराओं में FIR तहरीर के अनुसार, आरोपी ने खान निरीक्षक के हाथ से सुपुर्दगीनामा छीनकर फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए थाना अध्यक्ष सुनगढ़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी दस्तावेज नष्ट करने, मारपीट, धमकी और अवैध खनन जैसी गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अरविंद गंगवार का संबंध खनन माफिया से है और उसके खिलाफ पहले भी थाना गजरौला सहित अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब नामजद आरोपी की गिरफ्तारी और फरार वाहनों की तलाश में जुटी हुई है।


https://ift.tt/qwb8oSC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *