पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को मानपुर गांव के पास कटना नदी के पुल पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक गन्ने के ढेर के नीचे दब गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, चालक गन्ने से लदा ट्राला लेकर मिल की ओर जा रहा था। मानपुर गांव के समीप कटना नदी के संकरे पुल पर पहुंचते ही ओवरलोड होने के कारण ट्राले का संतुलन बिगड़ गया। गन्ने का भारी बोझ अचानक ट्रैक्टर की ओर खिसक गया और पूरा ट्राला पलटकर चालक के ऊपर गिर पड़ा। हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए मदद शुरू की। स्थानीय निवासी डालचंद और मुनेश सक्सेना सहित दर्जनों लोगों ने कड़ी मशक्कत कर गन्ने को हटाया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। ट्राला पलटने से कटना नदी का पुल पूरी तरह जाम हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से क्रेन की मदद लेकर पलटे ट्राले को हटवाया। कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया जा सका। ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर सख्ती की मांग करते हुए कहा कि ऐसे वाहनों के कारण इस पुल पर हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है।
https://ift.tt/RpKozue
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply