पीलीभीत जनपद में शुक्रवार को अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान एक ईको कार में भीषण आग लग गई। यह घटना शहर के नौगवा चौराहे के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार सवार और रिफिलिंग करने वाले लोग समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना पीलीभीत शहर के नौगवा चौराहे के समीप स्थित विद्युत भंडारण केंद्र के बाहर हुई। शुक्रवार को एक ईको कार में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही थी। रिफिलिंग के दौरान अचानक गैस लीक होने से कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार लपटों में घिर गई। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि विद्युत भंडारण केंद्र के बाहर लंबे समय से अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है। उनका कहना है कि इस स्थान पर पहले भी रिफिलिंग के दौरान कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन की ढिलाई के कारण यह खतरनाक कारोबार घनी आबादी और सरकारी कार्यालयों के नजदीक बेरोकटोक जारी है, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई थी। लेकिन, दमकल की टीम लगभग एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। तब तक ईको कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। दमकल विभाग की इस लेटलतीफी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। सरेआम सड़कों पर अवैध गैस रिफिलिंग का यह कारोबार न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की जान के साथ भी खिलवाड़ है। इन गतिविधियों के दौरान सुरक्षा मानकों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाता है, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है।
https://ift.tt/uSljomF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply