पीलीभीत के दियोरिया कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना बेनीपुर-दियोरिया मार्ग पर गांव ढकिया के पास हुई। जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान मेजर सिंह (65) के रूप में हुई है। वह किसी काम से बीसलपुर जा रहे थे। ढकिया गांव के पास टक्कर लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। मेजर सिंह को तुरंत एक निजी वाहन से बीसलपुर के निजी अस्पताल ले जाया गयाष जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेजर सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि बेनीपुर-दियोरिया मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। उनका कहना है कि सड़क पर उचित सुरक्षा व्यवस्था न होने से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। दियोरिया पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी एसएसआई अमित शर्मा ने जानकारी दी कि मृतक के पुत्र हरदीप सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मेजर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर जल्द ही आरोपी वाहन चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/BUpyQ0M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply