पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए बरेली के एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह हादसा बरेली हाईवे पर थाना जहानाबाद के ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि पैदल जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायल की पहचान बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र, संजय नगर निवासी राजेश पुत्र पन्नीलाल के रूप में हुई। इलाज के दौरान सोमवार सुबह राजेश की जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर जहानाबाद पुलिस को सूचित किया। मृतक राजेश अपने एक परिचित के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम हरचुईया आया था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/aQlKBdc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply