पीलीभीत पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए मूल्य की 4 किलोग्राम चांदी और अन्य सामान बरामद किया। यह जानकारी गुरुवार को पीलीभीत पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुनगढ़ी पुलिस टीम ने मधुडाड़ी मार्ग से आकाश और रंजीत (उर्फ चुल्हा) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 26 दिसंबर को ‘HS ज्वैलर्स’ से चोरी की गई 4 किलोग्राम चांदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर 24 दिसंबर को एक मार्बल की दुकान से चोरी किया गया इन्वर्टर, बैटरी, एलसीडी और पत्थर काटने की मशीनें भी बरामद की गईं। इसी क्रम में पुलिस ने टाइगर तिराहा स्थित गोदाम से बिजली के तार और लाइटें चोरी करने वाले तीसरे आरोपी आमिर पुर्रा को भी गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आकाश और आमिर शातिर अपराधी हैं। आकाश पर पहले से 5 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आमिर पर चोरी और आबकारी अधिनियम के 8 मामले दर्ज हैं। बरामद किए गए सामान में 4 किलोग्राम चांदी के जेवर (बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपए), एक इन्वर्टर, एक बैटरी, एक एलसीडी, दो पत्थर काटने की मशीनें और भारी मात्रा में बिजली के तार व लाइटें शामिल हैं। पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इस खुलासे के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर और थाना सुनगढ़ी की पुलिस टीम भी मौजूद रही।
https://ift.tt/5AQ1HR4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply