पीलीभीत जिले में पीसीएफ (PCF) के धान क्रय केंद्रों पर भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। बीसलपुर मंडी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह ने निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाले हालात देखे। गुरुवार को मंडी सचिव नाजिम अली के साथ किए गए निरीक्षण में अधिकांश क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे धूल फांकते मिले। इन कांटों को देखकर लग रहा था कि इनका कई दिनों से उपयोग नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद कागजों में धान खरीद का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा था। पीएसएफ 3 के क्रय केंद्र पर अव्यवस्था तब सामने आई जब किसान नेताओं ने एक पीड़ित किसान का धान तौलने के लिए केंद्र प्रभारी नरेश से कहा। नरेश ने लेबर न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। 3 तस्वीरें देखिए… इसके बाद किसान नेताओं ने पूरे मामले की जानकारी एआर कोऑपरेटिव प्रदीप सिंह को दी। प्रदीप सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र प्रभारी को चेतावनी दी कि यदि दोपहर 2 बजे तक खरीद शुरू नहीं हुई, तो शाम को फर्जी आंकड़े नहीं दिखने चाहिए। एक ओर जहां जिले भर के पीसीएफ क्रय केंद्रों पर किसान परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर जिला प्रबंधक किसानों के फोन कॉल पर अक्सर मीटिंग में होने की बात कहकर फोन काट देते हैं। इससे कहीं न कहीं फर्जी धान खरीद को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका पर भी सवाल उठते हैं। किसान नेता गुरदीप सिंह ने बीसलपुर मंडी सचिव को इन अव्यवस्थाओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सभी मामलों में कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई न होने पर मंडी का गेट बंद कर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।
https://ift.tt/FTYk4EH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply