पीलीभीत के गजरौला कला थाना क्षेत्र के माला रेंज अंतर्गत गड़ा बीट 135 ए में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग का रक्तरंजित शव जामुन के पेड़ के नीचे संदिग्ध हालत में मिला। शव के पास से जूते और दरांती भी बरामद हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वन दरोगा रामभरत यादव ने बताया कि मृतक की तलाश गुरुवार से ही की जा रही थी, क्योंकि उसका खेत जंगल के पास ही है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे शव देखा और इसकी सूचना दी। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाना गजरौला कला के थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है और मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। मृतक की पहचान बैजू नगर निवासी 50 वर्षीय जीवनलाल पुत्र जानकी प्रसाद के रूप में हुई है। उनके परिवार में पत्नी कमला देवी, बेटी गीता देवी और बेटा प्रेमपाल हैं। जीवनलाल के छोटे भाई का नाम कालीचरण है। मृतक के चचेरे भाई माखनलाल ने बताया कि जीवनलाल गुरुवार दोपहर से ही घर से लापता थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह जंगल से उनके शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जीवनलाल काफी समय से कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे। उनका मानना है कि इसी मानसिक तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की पड़ताल जारी है।
https://ift.tt/VC0YAOM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply