पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के चिड़ियादहा गांव में सामूहिक धर्मांतरण के प्रयास का आरोप लगा है। ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने यह आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सुनगढ़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिड़ियादहा गांव में कुछ बाहरी व्यक्ति स्थानीय निवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची तो वहां मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को देखते ही संदिग्ध लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से भागने लगे। संदिग्धों को भागते देख हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा किया। भाग रहे लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर एक विद्यालय के सामने स्थित एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के आवास पर रुके और अपनी गाड़ियां विद्यालय परिसर में खड़ी कर दीं। पुलिस ने घेराबंदी कर चिड़ियादहा निवासी प्रदीप कश्यप के आवास पर धर्मांतरण की गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की और साक्ष्य एकत्र किए। इस घटना पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सुनगढ़ी थाना पुलिस के अनुसार, यह मामला संज्ञान में है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/U5ST4JB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply