पीलीभीत के प्रशासनिक अमले में महत्वपूर्ण फेरबदल हुआ है। जिलाधिकारी ने कलीनगर तहसील के एसडीएम पद पर नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। वर्तमान डिप्टी कलेक्टर प्रमेश कुमार को कलीनगर का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। यह निर्णय कलीनगर के निवर्तमान एसडीएम महिपाल सिंह के तबादले के बाद लिया गया है। शासन और जिला प्रशासन का उद्देश्य कार्यप्रणाली में गतिशीलता लाना और तहसील स्तर पर जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना है। महिपाल सिंह के स्थानांतरण के बाद से ही कलीनगर तहसील में नए अधिकारी की तैनाती का इंतजार था। प्रमेश कुमार इससे पहले जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्यरत थे। उनके अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें कलीनगर जैसी महत्वपूर्ण तहसील की जिम्मेदारी सौंपी है। कलीनगर क्षेत्र भौगोलिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील माना जाता है, जहाँ वन क्षेत्र और कृषि संबंधी चुनौतियाँ प्रमुख हैं। नए एसडीएम प्रमेश कुमार के सामने कार्यभार संभालते ही कई अहम चुनौतियाँ होंगी। इनमें जनसुनवाई में जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण, भूमि विवाद और पट्टों से संबंधित लंबित राजस्व मामलों का समयबद्ध निपटारा शामिल है। इसके अतिरिक्त, केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना तथा कलीनगर क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे और विकास कार्यों की निगरानी करना भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक हलकों में इस नियुक्ति को सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। लोगों को उम्मीद है कि नए एसडीएम के नेतृत्व में तहसील प्रशासन अधिक पारदर्शी और संवेदनशील बनेगा। प्रमेश कुमार जल्द ही विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
https://ift.tt/sWX54ui
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply