पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में शनिवार सुबह एक बाघ के गोशाला में घुसने से हड़कंप मच गया। सुबह करीब 8 बजे हुई इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। एक वयस्क बाघ अचानक गांव के पास स्थित गोशाला परिसर में घुस आया। बाघ को गोशाला के भीतर घूमते देख वहां बंधे गौवंश डर के मारे रस्सी तुड़ाकर भागने लगे, जिससे गोशाला में भगदड़ मच गई। गोशाला के केयरटेकर ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लिए ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बाघ को घेरने की कोशिश की। ग्रामीणों के बढ़ते शोरगुल के दबाव के चलते बाघ ने तार फेसिंग फांदकर वापस पास के जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही माधोटांडा थाने की पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने गोशाला के आसपास के क्षेत्र में गहन कॉम्बिंग कर बाघ के पगमार्क का पता लगाया। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अकेले जंगल की ओर न जाने, सुबह-शाम समूह में रहने और बच्चों को अकेले बाहर न निकलने देने की हिदायत दी है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बाघ के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की गई है ताकि बाघ को सुरक्षित जंगल में वापस भेजा जा सके। बाघ के दिखने से क्षेत्र के ग्रामीणों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/hV8SOwz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply