मुरादाबाद के पीतलनगरी बस डिपो में पिछले नौ महीनों में यात्रियों की संख्या में लगभग नौ हजार की कमी दर्ज की गई है। रूट डायवर्जन और किराए में बढ़ोतरी को इस गिरावट का मुख्य कारण बताया जा रहा है, जिससे डिपो की दैनिक यात्री आवाजाही प्रभावित हुई है। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, पंडित नंगला बाईपास के निर्माण कार्य के कारण कई प्रमुख मार्गों पर बसों का संचालन वैकल्पिक रास्तों से किया जा रहा है। मुरादाबाद से अलीगढ़, बदायूं, संभल और चंदौसी जाने वाली बसें अब रामपुर दौराहा से जीरो प्वाइंट होते हुए गुजर रही हैं। इस रूट डायवर्जन से यात्रा की दूरी और समय दोनों बढ़ गए हैं। पीतलनगरी बस अड्डे से प्रतिदिन संभल और चंदौसी के लिए लगभग 250 बसें संचालित होती हैं। मार्ग लंबा होने के कारण इन बसों का किराया बढ़ाना पड़ा है। नतीजतन, कई यात्री अब बसों के बजाय अन्य परिवहन साधनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। नौ महीने पहले जहां प्रतिदिन लगभग 38 हजार यात्री बसों से सफर करते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर करीब 29 हजार रह गई है। किराए में हुई वृद्धि ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रूट डायवर्जन के बाद मुरादाबाद से संभल का किराया 54 रुपये से बढ़कर 74 रुपये हो गया है। इसी तरह, चंदौसी के लिए अब यात्रियों को 90 रुपये देने पड़ रहे हैं, जबकि पहले यह किराया 74 रुपये था। इस किराया वृद्धि का सीधा असर यात्रियों की संख्या पर पड़ा है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बसों को उनके पुराने मार्गों पर ही चलाया जाएगा। इससे यात्रियों की संख्या में दोबारा वृद्धि होने की उम्मीद है।
https://ift.tt/GkdVFZN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply