प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शहर में अवैध निर्माण और अनधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। गुरुवार, 2 जनवरी 2026 को जोन-05 क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में कुल 9 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को हटाया गया। पीडीए के अनुसार, पहली कार्रवाई मौजा रिठईया, झूंसी, प्रयागराज में हुई। यहां विनिप यादव व अन्य द्वारा लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति और मानचित्र के अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसे प्राधिकरण की टीम ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। दूसरी कार्रवाई मौजा दुदुही, घूंसी, प्रयागराज में की गई। यहां आकाश कुशवाहा, मोनू मौर्या व अन्य करीब 3 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। पीडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़कें, भूखंडों के चिन्हांकन और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इसी क्रम में तीसरी कार्रवाई कुआडीह, घूंसी, प्रयागराज में हुई। डॉ. चामुण्डा व अन्य द्वारा लगभग 1 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी, जिसे प्राधिकरण ने मौके पर ही ध्वस्त कर दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी के साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता श्याम कृष्ण राय, सुपरवाइजर, प्रवर्तन टीम और पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस बल की तैनाती के कारण कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया। पीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृत मानचित्र और प्राधिकरण की अनुमति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या निर्माण अवैध है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि जमीन खरीदने से पहले उसकी वैधता और पीडीए से स्वीकृति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
https://ift.tt/Qhxu69F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply