लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने भदोही के घसकरी में कमलाकांत दुबे के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। यह मुलाकात केंद्रीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान, जमुई सांसद अरुण भारती और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी) राजीव पासवान के निर्देश पर हुई। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश महासचिव कमल तिवारी और प्रदेश संगठन महामंत्री धनंजय दुबे सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने कमलाकांत दुबे के परिवार के रमाकांत दुबे और विवेक दुबे से बातचीत की। परिवार के एक सदस्य की पिछले दिनों कुछ व्यक्तियों द्वारा कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस दुखद घटना के बाद, लोजपा उत्तर प्रदेश की टीम ने पीड़ित परिवार को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। पार्टी ने भदोही के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इसके साथ ही, परिवार के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और हत्या के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की भी मांग की गई। कमल तिवारी ने कहा कि भदोही प्रशासन को इस मामले में ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे जिले में एक मिसाल कायम हो सके। उनका उद्देश्य था कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह का जघन्य अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। लोजपा टीम में जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, रामअवध मिश्रा, आदर्श चतुर्वेदी, गोविंद पासी, अभिषेक तिवारी, प्रवीण दुबे और जितेंद्र पाण्डेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
https://ift.tt/RUPxiEA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply